गायब बुजुर्ग की हत्या का खुलासा
देहरादून के पटेलनगर में एक बुजुर्ग के लापता होने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि हिमांशु चौधरी और उनकी पत्नी गीता ने इस अपराध को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने इनाम किया घोषित
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस कई टीमों के माध्यम से दबिश दे रही है और उनकी तलाश में जुटी हुई है।
गुमशुदगी से हत्या का सुराग
7 फरवरी को निधि राठौर ने अपने पिता श्यामलाल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनके पिता घर से अपनी बाइक पर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।
पुलिस जांच में सामने आया कि श्यामलाल ने घर से निकलने से पहले गीता नाम की महिला से फोन पर बात की थी। इसके बाद भी दोनों के बीच तीन से चार बार बातचीत हुई। पुलिस को शक होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
गीता के भाई और साथी गिरफ्तार
जांच में गीता के मायके देवबंद सहारनपुर का कनेक्शन सामने आया। पुलिस ने वहां दबिश देकर गीता के भाई अजय कुमार और उसके साथी धनराज चावला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अजय ने कबूल किया कि गीता और हिमांशु ने बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। शव ठिकाने लगाने में धनराज ने मदद की थी।
नहर में फेंका शव
धनराज चावला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने श्यामलाल के शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस अब शव की तलाश कर रही है और फरार दंपति की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
